सारंगढ़-बिलाईगढ़

नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण
31-Jan-2025 6:57 PM
 नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण

सारंगढ़, 31 जनवरी। नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत नशे से गंभीर रूप से प्रभावित व्यक्तियों के पुनर्वास एवं देख रेख हेतु संचालित नपं सरिया स्थित नशा मुक्ति केंद्र नव जीवन सरिया का अधिकारी ने निरीक्षण किया।

 नवजीवन की व्यवस्था का समाज कल्याण अधिकारी विनय तिवारी ने निरीक्षण कर संस्था संचालक एवं अन्य कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ज्ञात हो कि जिले में नशा मुक्ति केंद्र का संचालन विभाग की अनुदानित स्वैच्छिक संस्था उन्नायक सेवा समिति रायगढ़ द्वारा अक्टूबर 2024 से किया जा रहा है। नशा मुक्ति केंद्र के निरीक्षण दौरान उपस्थित अधीक्षक एवं अन्य कर्मचारियों को संचालन संबंधी दिशा निर्देश एवं मापदंड के अनुरूप नशा मुक्ति केंद्र का संचालन किए जाने हेतु आवश्यक सुझाव दिए।


अन्य पोस्ट