सारंगढ़-बिलाईगढ़

धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस
28-Jan-2025 7:52 PM
धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस

सारंगढ़ , 28 जनवरी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी केसरवानी भवन में गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। तोषन और सचिन (छोटू) के पिता जुगल किशोर के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जिसमें केशरवानी समाज सेवा समिति, महिला समिति के संरक्षक, पदाधिकारी और समस्त सदस्य,तरूण समिति के समस्त पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। केशरवानी भवन गणतंत्र दिवस अमर रहे के नारों से गूंज उठा । सेवा समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार, महा मंत्री निखिल बानी ने सभी को गणतंत्र दिवस पर्व की बधाई दी। तरूण समिति के अध्यक्ष राहुल, महामंत्री साहिल ने जयकारों के साथ सभी को स्वल्पाहार दिया। महिला समिति की अध्यक्ष आभा नरेंद्र, महामंत्री दीपमाला सीताराम ने सभी को शुभकामनाएं दी ।

अंत में आभा नरेंद्र  ने सभी को धन्यवाद देते हुए सभी की उपस्थिति की सराहना की।


अन्य पोस्ट