सारंगढ़-बिलाईगढ़
सारंगढ़, 28 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों , कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में छात्रावास अधीक्षिका रथबाई भारद्वाज व उर्मिला अजगल्ले को सम्मानित किया गया।
आदिवासी विकास शाखा विभाग से दोनों अधीक्षिका रथबाई भारद्वाज छिन्द , उर्मिला अजगल्ले को छात्रावास में उत्कृष्ट कार्यों में प्रमुख रूप से - छात्रावासी बच्चों का अध्यापन कार्य , सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियों में विशेष रुचि , शत प्रतिशत परीक्षाफल ,एवं विभाग द्वारा सौंपे गए कार्यों का उचित क्रियान्वयन , किचन गार्डन , सौदर्यीकरण , विशेष कोचिंग क्लास , वृक्षारोपण इत्यादि कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गणतंत्र दिवस जिला स्तरीय समारोह के मुख्य अतिथि मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची , विधायक सारंगढ़ उत्तरी गनपत जांगड़े द्वय के द्वारा प्रशस्ति पत्र , स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। उक्त सम्मान पर जिले की ट्राईबल विभाग एवं शिक्षा विभाग के साथ क्षेत्र के पालकों व ग्रामीणों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दोनों अधिक्षिका को दी।


