सारंगढ़-बिलाईगढ़

कलेक्टर ने स्काउट -गाइड्स का बढ़ाया उत्साह
25-Jan-2025 9:26 PM
कलेक्टर ने स्काउट -गाइड्स का बढ़ाया उत्साह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 25 जनवरी़। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छग के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव व राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशानुसार, जिला मुख्य आयुक्त अजय गोपाल व जिला आयुक्त एवं डीईओ  एलपी पटेल के मार्गदर्शन में स्काउट गाइड जिला संघ द्वारा खेलभाटा मैदान से लेकर सारंगढ़ बस स्टैंड तक यातायात सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।

जिला सचिव डॉ. पूनम सिंह साहू ने बताया कि - इस अभियान के तहत सारंगढ़, बिलाईगढ़, बरमकेला के स्काउट गाइड द्वारा रोड में रैली निकालकर बैनर व पोस्टर के माध्यम से यातायात के नियमों का पालन करने हेतु ‘रफ्तार की मजा, मौत की सजा’, हेलमेट पहनो सुरक्षित रहो , कृपया बाय चलें,नशे की हालत में वाहन ना चलाएं, आदि विभिन्न नारे के साथ लोगों को संदेश दिया।

कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट कलेक्टर धर्मेश साहू द्वारा स्काउट गाइड को इस रैली व जागरूकता अभियान के लिए उत्साहवर्धन किया।

इस रैली को सफल बनाने में जिले के स्काउटर गाइडर  जिला प्रशिक्षण आयुक्त शंकर साहू, जिला संगठन आयुक्त स्काउट लिंगराज पटेल,जिला संगठन आयुक्त गाइड धात्री नायक, जिला संयुक्त सचिव गुणवती साहू, रुक्मणी देवांगन, कन्हैया लाल लहरें आदि स्काउटर गाइडर, रोवर रेंजर के रूप में राजमणि बंजारे, कुमारी पूनम, सुमन, हरीश,आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


अन्य पोस्ट