सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 24 जनवरी। अफसरों की संयुक्त टीम ने पिकअप समेत 40 कट्टा धान जब्त किया।
फूड इंस्पेक्टर विद्यानंद पटेल, तरुण नायक एवं मंडी सब इंस्पेक्टर दिलीप कुमार के द्वारा अवैध धान परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 23 जनवरी को पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 13 एसी 1721 एवं उसमें लोड 40 कट्टा धान कोचिया संदीप अग्रवाल भोजपुर से जब्त किया गया ।
पूछताछ में संदीप अग्रवाल ने कबूल किया कि - वह धान नंदू बरेठा ग्राम सुलोनी से 2100 रु. प्रति क्विंटल में खरीदी कर अपने भोजपुर गोदाम लेकर जा रहा है, परन्तु उनके द्वारा कोई वैध मंडी सौदा पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया। किसी भी प्रकार का मंडी संबंधित वैध दस्तावेज नहीं होने के कारण उक्त धान की जब्ती की गई ।
जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में खाद्य विभाग, कृषि उपज मंडी व राजस्व अधिकारियों की टीम के द्वारा धान खरीदी आरंभ से अवैध जब्ती की कार्रवाई आज पर्यंत तक चल रही है।


