सारंगढ़-बिलाईगढ़

राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह 2025 पर नवीन चालकों का लर्निंग लाइसेंस बना
17-Jan-2025 2:24 PM
राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह 2025 पर नवीन चालकों का लर्निंग लाइसेंस बना

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 17 जनवरी। पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, अति0 पुलिस अधीक्षक  निमीशा पाण्डेय एवं एसडीओपी स्नेहिल साहू के  निर्देशन पर  राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह पर 13 जनवरी को प्रात: 11 बजे 15 जनवरी तक सारंगढ़ बिलाईगढ़ पुलिस  एवं परिवहन विभाग रायगढ़ द्वारा तुर्की तालाब के पास मेला मैदान में नवीन वाहन चालकों के लिए लर्निंग लायसेंस  व  आई टेस्ट का 3 दिवस शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें नवीन वाहन चालकों का लर्निंग लाइसेंस बनया गया तथा वाहन चालकों का आई टेस्ट करवाया गया। उक्त शिविर के आयोजन में सारंगढ़ बिलाईगढ़ पुलिस, परिवहन विभाग व सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र सारंगढ़ का योगदान रहा।


अन्य पोस्ट