सारंगढ़-बिलाईगढ़

समाज कल्याण विभाग की पहल योग में जुड़ रहे तीन पीढ़ी के लोग
11-Jan-2025 2:29 PM
समाज कल्याण विभाग की पहल योग में जुड़ रहे तीन पीढ़ी के लोग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़ -बिलाईगढ़, 11 जनवरी। जिला कलेक्टर के दिशा निर्देश पर समाज कल्याण विभाग सारंगढ़ द्वारा हम होंगे कामयाब अभियान अंतर्गत जिले में योग के प्रति सकारात्मक वातावरण निर्मित किए जाने तथा स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने जिले के नपं सरिया में निशुल्क योगाभ्यास केंद्र का संचालन प्रारंभ किया गया है। समाज कल्याण विभाग द्वारा जिले के सभी ग्रामीण व नगरीय निकायों में समुदाय के सहयोग से नि:शुल्क योगाभ्यास केंद्र प्रारंभ किया जा रहा है। यह केंद्र तीनों पीढ़ी के लोगों हेतु पूर्णत: निशुल्क है।

इस केंद्र में प्रत्येक सप्ताह विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी व सफल प्रतिभागी को सम्मानित करेंगे। सरिया अंचल के योगाभ्यास केंद्र में प्रतिदिन छग योग आयोग से प्रशिक्षित व पंजीकृत योग साधक प्रशिक्षक यज्ञसेनी प्रधान नि:शुल्क योग का नियमित प्रशिक्षण दे रही है। हम होंगे कामयाब अभियान के अंर्तगत जिले का समाज कल्याण विभाग लगातार जनजागृति कार्यक्रमों एवं अभियानों का आयोजन कर रहा है। योगाभ्यास केंद्र प्रारंभ होने से योग में रुचि रखने वाले युवाओं और बच्चों में हर्ष व्याप्त है।


अन्य पोस्ट