सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 10 जनवरी। जिला अधिवक्ता संघ सारंगढ़ ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नूतन वर्ष के आगमन पर भव्य समारोह का आयोजन किया। सिविल कोर्ट परिसर में दिनांक 5 जनवरी को आयोयन किया गया था, जिसमें न्यायिक परिवार से प्रधान जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश राधिका सैनी, पॉक्सो कोर्ट के विशेष न्यायाधीश अमित राठौर, अपर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश पारुल श्रीवास्तव, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी निकसेंन डेविड लकड़ा व्यवहार न्यायधीश वर्ग 2, अभिनव डहरिया, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 ध्रुवराज ग्वाल, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी माधुरी बाधे सहित जि़ला आधीवक्ता संघ सारंगढ के अध्यक्ष विजय कुमार तिवारी, पूर्व अध्यक्ष सुभाष चंद्र नंदे , पूर्व अध्यक्ष लाल वीरेंद्र बहादुर तिवारी भुवन लाल मिश्रा सहित वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिबक्ता गण न्यायालयीन कर्मचारी भी ने अपने गरिमय उपस्थिति दी।
कार्यक्रम में सर्व प्रथम महिला उपाध्यक्ष सीमा नंदे ने राधिका सैनी को बुके भेंट कर स्वावत की पश्चात क्रमश सचिव कुलदीप पटेल ने विशेष न्यायाधीश अमित राठौरजी का तथा उपाध्यक्ष चंद्र शेखर जाटवर ने अपर सत्र न्यायाधीश पारुल श्रीवास्तव को पुष्प गुच्छ भेंट किया।