सारंगढ़-बिलाईगढ़

विधायक पति गनपत जांगड़े को हाईकोर्ट से मिली जमानत
09-Jan-2025 2:17 PM
विधायक पति गनपत जांगड़े को हाईकोर्ट से मिली जमानत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 9 जनवरी।
सारंगढ़ रक्सा धान खरीदी केंद्र में विगत दिनों 28 नवंबर की भाजपा नेताओं द्वारा जमकर हल्ला बोला गया इसके बाद प्रशासनिक जांच की गई और जांच के उपरांत सात लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया था जिसमें विधायक पति गनपत जांगड़े के भी नाम शुमार है। उक्त एफआईआर दर्ज होने के बाद मामला पूरी तरह से गरमा गया था।
विश्वस्त सूत्रों की माने तो उक्त मामले में विधायक पति ने उक्त जब्त धान स्वयं का नहीं होना बताया, इसके बाद उक्त मामले में राजनीतिक षड्यंत्र की छवि साफ नजर आ रही है थी। उल्लेखनीय हो कि जनवरी माह में स्थानीय जनपद पंचायत चुनाव जिला पंचायत चुनाव व पंचायत चुनाव संपन्न होने हैं जिसके कारण कांग्रेस विधायक की लोकप्रियता क्षेत्र में हावी है जिसे भाजपा नेता पचा नहीं पा रहे है इसलिए उनके पति के ऊपर एफआईआर दर्ज करा कर बदनाम करने की साजिश की गई थी। मामला विधानसभा में गुंजा था उसके बाद विधायक पति गनपत जांगड़े ने न्याय के लिए न्यायालय का शरण लिया जहां हाईकोर्ट के वकील विवेक वर्मा ने केश की पैरवी की और न्यायधीश रमेश सिन्हा द्वारा मामले की सुनवाई किया गया और जमानत मिल गई है।
 


अन्य पोस्ट