सारंगढ़-बिलाईगढ़

कच्ची महुआ शराब जब्त, 3 गिरफ्तार
07-Jan-2025 5:05 PM
कच्ची महुआ शराब जब्त, 3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 7 जनवरी।
दो अलग-अलग प्रकरणों में कुल 45 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं एक बाइक संग 3 आरोपियों को सरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया।
प्रकरण 1 में गिरफ्तार आरोपी दिलीप बेसन से 15 लीटर हाथ भ_ी का बना कच्ची महुआ शराब कीमती करीबन 3000 जब्त किया गया। वहीं प्रकरण 2 में गिरफ्तार आरोपियों में इंद्रजीत बाध, नरसिंह राणा उर्फ बिनोद से तीस लीटर हाथ भठ्ठी का बना कच्ची महुआ शराब कीमती करीबन 6000 व एक पुराना 20000 रुपए हीरो होण्डा पैशन प्लस जब्त किया गया।

सोमवार को मुखबिर की सूचना पर सरिया टाऊन मेन रोड के पास जाकर दबिश दिया गया जो प्रथम प्रकरण में आरोपी दिलीप बेसन के कब्जा से उसके पेश करने पर एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर पारदर्शी झिल्ली में रखा अवैध हाथ भठ्ठी का बना कच्ची महुआ शराब करीबन 15 लीटर को गवाहों के समक्ष जब्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपी दिलीप बेसन के विरूद्ध धारा 34(2), 59 (क) आबकारी एक्ट कायम कर मामला विवेचना में लिया गया। 

दूसरे मामले में इंद्रजीत बाघ, नरसिंह राणा उर्फ बिनोद के पास एक पुराना हीरो होण्डा परिवहन करते सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर पारदर्शी झिल्ली में रखा अवैध हाथ भ_ी का बना कच्ची महुआ शराब करीबन 30 लीटर को गवाहों के समक्ष जब्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया है।  प्रकरण में तीनों आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 34 (2) 59 (क) आबकारी एक्ट का अपराध सबूत पाये जाने से चेक लिस्ट भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 35 (1) (बी) (2) का पालन कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 


अन्य पोस्ट