सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 9 नवंबर। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिलाध्यक्ष सुभाष जालान प्रेस को बताया कि वर्तमान सरकार को लेकर लोगों में आक्रोश है, जनता को भाजपा से उम्मीद है। विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने संकल्प पत्र जारी किया है। यह भाजपा का संकल्प पत्र है, घोषणा पत्र नहीं, बिना किसी भेदभाव के प्रदेश को विकास के मार्ग पर आगे बढ़ाने, सँवारने वाला संकल्प पत्र भाजपा का यह संकल्प है कि सरकार बनने पर पहली कैबिनेट बैठक में ही 18 लाख लोगों को प्रधान मंत्री आवास के लिए धनराशि आवंटित की जाएगी और दो सालो में हर घर नल से जल उपलब्ध कराया जाएगा।
कृषक उन्नति योजना के तहत 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से, 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी करेंगे। जिसका भुगतान किश्तों में नहीं, बल्कि एकमुश्त पूरा नगद भुगतान करेंगे और वह भी हर पंचायत भवन में एक अलग काउंटर बनाकर। इसके अतिरिक्त वर्ष 16-17 एवं 17-18 का बकाया बोनस तीन सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से इसी वर्ष छग के निर्माता पूर्व प्रधान मंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयीजी की जयंती 25 दिसंबर को दिया जाएगा।
महतारी वन्दन योजना के अंतर्गत विवाहित महिलाओं को बारह हजार रुपयों की वार्षिक वित्तीय सहायता दी जाएगी। गरीब परिवार की महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा।
रानी दुर्गावती योजना के तहत बीपीएल परिवार में बालिका का जन्म होने पर 1.5 लाख रुपये का आश्वासन प्रमाण पत्र दिया जाएगा। कॉलेज जाने के लिए छात्राओं को उनके बैंक खातों में सीधे मासिक ट्रेवल अलाउंस दिया जाएगा। भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। भ्रष्टाचार के खिलाफ आयोग का गठन, शिकायत निवारण व निगरानी के लिए वेब पोर्टल, प्रत्यक्ष कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय में सेल गठित किया जाएगा।


