सारंगढ़-बिलाईगढ़

बरमकेला क्षेत्र में शिव कुमारी का जनसंपर्क
07-Nov-2023 7:50 PM
बरमकेला क्षेत्र में शिव कुमारी का जनसंपर्क

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 7 नवंबर। विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी शिवकुमारी चौहान का बरमकेला क्षेत्र में धुंआधार जनसम्पर्क चल रहा है। बरमकेला केपठियापाली, झाबड़, चांटीपाली, चनामुड़ा, रोहिनापाली, बघनपुर, कटंग पाली, बारादावन, कटंगजोरी, तेरहदावन, डोगीपाली, टिटही पाली, कपरतुंगा, छहीपाली, पिपरखुंटा, प्रधानपुर, बेंगची, तालदेवरी, लिंजीर, कनकी डीपा, सिंघारी जैसे दुरस्थ गांवों में सम्पर्क कर जनता से आशीर्वाद लिया। जनता का प्रेम प्रत्याशी के प्रति देखने योग्य था।

बरमकेला क्षेत्र में जन सम्पर्क के दौरान सभी पदाधिकारी व ऊर्जावान कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। गांव गांव में प्रत्याशी का जोरदार स्वागत हो रहा है, वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चेहरे पर भी वोट मांगा जा रहा है। प्रवास के दौरान शिवकुमारी ने कंचनपुर, डबरा, भंवरपुर, पकियापाली, खोघेपुर, डडाई डीह, काटोघाटी, केनाभांटा, लंकापाली, मारोदरहा, आमा कोनी छोटे, आमाकोनी बडे, लोधिया, खपरापाली जैसे दुर्गम क्षेत्रों में दौरा कर जनता का आशीर्वाद लिया। दौरे के दौरान बरमकेला नपं में घर घर जाकर आशीर्वाद लिया। नगर क्षेत्र के साथ-साथ नगर के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में भी जनसम्पर्क कर आशीर्वाद लिया। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी मयुरेश बानी ने दी है।


अन्य पोस्ट