सारंगढ़-बिलाईगढ़
भटगांव में पुलिस का फ्लैग मार्च
06-Nov-2023 8:45 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-भटगांव, 6 नवंबर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पुलिस ने नगर में फ्लैग मार्च निकाला और लोगों को संदेश दिया कि - वे भयमुक्त होकर वोट डालें किसी लालच या डर के नहीं ।
नगर में शांतिव्यवस्था बनाए रखने के लिए शाम को नगर भटगांव पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च निकालकर नगर भ्रमण किए । जिसमें बिलाईगढ एसडीओपी विजय ठाकुर, बिलाईगढ थाना प्रभारी शिवकुमार धारी व सलिहा थाना प्रभारी मनोज मंडावी, के साथ भटगांव थाना प्रभारी अमृत भार्गव अपने दल-बल के साथ चांपा रोड से होते हुए बस स्टैंड पहुंचे । सांई मंदिर होते हुए, नया हटरी होते हुए ब्राह्मण पारा शनि मंदिर चौंक पहुंचे, फिर थाना वापसी फ्लैग मार्च करते पहुंचे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


