सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 4 नवंबर। आब्जर्वर तापस राय (आईएएस) द्वारा शास. प्राथ. शाला रेंजर पारा सारंगढ़ मतदान केन्द्र क्रमांक 165 एवं 166 के अंतर्गत मतदान दाताओं की कुल संख्या 1664 दर्ज है जिसका निरीक्षण किया गया,निरीक्षण के दौरान उक्त मतदान केन्द्रो में प्रवेश किये जाने हेतु एक ही प्रवेश द्वार है, मतदानकेन्द्र में प्रवेश द्वार एवं निकासी द्वार हेतु संबंधित सहायक रिर्टनिंग अधिकारी को निर्देशित किया गया।
आब्जर्वर राय के द्वारा शा.प्रा. शाला सहसपुर सारंगढ़ मतदान केन्द्र क्रमांक 175 के अंतर्गत मतदान दाताओं की कुल संख्या 794 दर्ज है जिसका निरीक्षण किया गया। इह दौरान मतदान केन्द्र में न्यून तम सविधाएं मुहिया सुनिश्चित किये जाने हेतु संबंधित सहायक रिर्टनिंग अधिकारी को निर्देशित किया गया।
आब्जर्वर तापस राय के द्वारा शा.प्रा. शाला विजय पुर सारंगढ़ मतदान केन्द्र क्रमांक 150 के अंतर्गत मतदाताओं की कुल संख्या 765 दर्ज है एवं मतदान केन्द्र में शामिल क्षेत्र विजयपुर भवरपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्र में मतदान दिवस के एक दिन पूर्व मतदान दल हेतु केंद्र की संपूर्ण व्यवस्था किये जाने हेतु संबंधित सहायक रिर्टनिंग अधिकारी को निर्देशित किया गया।


