सारंगढ़-बिलाईगढ़

हत्या का आरोपी 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार
28-Oct-2023 8:25 PM
 हत्या का आरोपी 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 28 अक्टूबर। पुलिस ने हत्या के आरोपी को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।

पुलिस के अनुसार बीती रात झुमका के जयप्रकाश जांगड़े (60 वर्ष) थाना उपस्थित आकर मर्ग इंटीमेशन व प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि  26 अक्टूबर रात्रि 9.45 बजे गांव के ही अमित भारती, हसन टण्डन, रोहित जोशी इसे घर आकर बताये कि - गांव के गुरू घासीदास चौक में संजय जांगडे को राजकुमार जांगडे उर्फ बोर्री सब्जी काटने के चाकू से मार दिया है । मौके पर जाकर देखा तो मेरा बेटा संजय जांगड़े जमीन पर चित हालात में गिरा खून से लथपथ पड़ा है । बांये हाथ भुजा, पेट, सीना में गंभीर चोट है , मृत्यु हो गई है।  गाँव का लडका राजकुमार जांगडे सब्जी काटने वाली चाकू से मेरे बेटा को मारकर हत्या कर दिया है। रिपोर्ट पर थाना सरसीवां में धारा 174 जा. फौ. एवं धारा 302 पंजीबद्ध कर आरोपी की पता साजी हेतु मौके के लिए रवाना हुआ ।

 परिजन एवं गवाहों से पूछताछ से पता चला कि - आरोपी राजकुमार जांगड़े उर्फ बोर्री अपने बच्चे को लेकर गाँव से भाग रहा है । उक्त सूचना पर  पर तत्काल आरोपी की पता साजी हेतु टीम गठित कर गांव से मुख्य मार्ग जाने वाले रास्तो में पतासाजी करने लगे तथा सरहदी थाना भटगांव, सारंगढ, हसौद को सूचना देकर गाडियो को चेक करने कहा गया । इसी दौरान आरोपी की सूचना मुखबिर से पता चला कि - पेण्ड्रावन तरफ लुकते छिपते परिवार के साथ जा रहा है । जिसे घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया।

 जांच में पता चला कि मृतक संजय जांगडे ने आरोपी राजकुमार जांगड़े उर्फ बोर्री उम्र 30 वर्ष ग्राम झुमका थाना सरसीवां को गली में गाली गलौज करने से मना करने पर आरोपी के द्वारा अपने घर से सब्जी काटने वाली चाकू को लाकर मृतक के शरीर में कई बार मारकर हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया ।


अन्य पोस्ट