सारंगढ़-बिलाईगढ़
सारंगढ़, 27 अक्टूबर। कार्यालय कलेक्टर के आदेश पर जिला खाद्य अधिकारी द्वारा समस्त खाद्य संचालक शा. उ.मू. दुकान जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ को आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए राशनकार्ड पर दिख रहे, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा उनके मंत्री की फोटो हटाने तथा छिपाए जाने का आदेश जारी किया गया है।
खाद्य अधिकारी ने बताया कि संचालनालय खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण ब्लॉक-2, तृतीय तल, इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर द्वारा आदेशित किया गया है। उपरोक्त संबंध में लेख है कि आचार संहिता प्रभावशील अवधि के दौरान लाभार्थी कार्ड, बिजली बिल निमार्ण स्थलों के फलकों, खाद्यान्न सामाग्री आदि पर राजनीतिक पदाधिकारी के फोटो प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाया गया है। उक्त संबंध में आयोग द्वारा उपरोक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन किये जाने का संचालनालय द्वारा निर्देश प्राप्त हुआ है।
उक्त संबंध में लाभार्थी राशनकार्ड खाद्यान्न सामग्री आदि पर राजनीतिक पदाधिकारी के फोटो को कव्हर स्टीकर या किसी अन्य सुविधा से हटाना एवं छिपाना सुनिश्चित करें। खाद्य अधिकारी जिला सारंगढ़ - बिलाईगढ़ दिनांक 26 अक्टूबर को सर्व खाद्य निरीक्षक जिला सारंगढ़ -बिलाईगढ़ को निर्देशित किया गया है।


