सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 27 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शिव कुमारी सारधन चौहान द्वारा निर्वाचन कार्य हेतु अनुमति प्राप्त वाहन क्रमांक सीजी 10 सी 8399 पिकअप वाहन 25 अक्टूबर दरमियानी रात को पुलिस थाना लाया गया। समाचार लिखे जाने तक प्रकरण पंजीबद्ध नहीं किया गया है।
सूत्रों की माने तो यह प्रचार वाहन प्रचार कार्य के लिए गांव-गांव घूम रहा था। ग्राम बरभांठा में प्रचार के दौरान उक्त वाहन ने दो व्यक्तियों को घायल कर दिया। जिसमें एक के पैर टूटने की संभावना है, जिसे तत्काल रायगढ़ भेजा गया। निर्वाचन आयोग इस विषय पर संज्ञान लेगी ?
खड़े वाहन का आय व्यय का ब्यौरा प्रत्याशी के द्वारा आय व्यय पत्रक में भरा जाएगा? महत्वपूर्ण बात यह भी है कि दुर्घटनाग्रस्त उक्त व्यक्ति के ईलाज में जो खर्च होंगे ? क्या प्रत्याशी उसका खर्च वहन करेगी और उसका आय व्यय ब्यौरा निर्वाचन शाखा को देगी। जिला निर्वाचन अधिकारी इस विषय को गंभीरता पूर्वक विचारण करें।


