सारंगढ़-बिलाईगढ़
नम आंखों से मां दुर्गा को दी विदाई
25-Oct-2023 7:21 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सारंगढ़ /भटगांव, 25 अक्टूबर। नगर भटगांव सहित ग्रामीण इलाकों में कुंवार नवरात्रि के अवसर पर नगर के चौंक चौराहों में मां दुर्गा का मूर्ति स्थापित किया था। पूजा हवन के बाद नवमीं और विजय दशमी दोनों दिन मां दुर्गा का विसर्जन किया गया। नगर के कुंआ चौंक, जायसवाल मुहल्ला, कदम चौंक, नवमीं के दिन और विजय दशमी के दिन रंग मंदिर ब्राह्मण पारा, शीतला चौंक, गांधी चौंक में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा और जोत जंवारा को धूमधाम के साथ विसर्जन करने के लिए कीर्तन मंडली, बैंड-बाजा,डीजे, के साथ भक्तगण नाचते मां दुर्गा की जयकारों नगर में गुंजता रहा वहीं मां की विदाई देने के लिए नगर एवं ग्रामीण अंचल के लोग उपस्थित होकर बड़े तालाब में नम आंखों से जगत जननी आदिशक्ति मां दुर्गा का विसर्जन किया गया। इस अवसर पर थाना भटगांव के पुलिस बल भी मौजूद रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


