सारंगढ़-बिलाईगढ़

किराना दुकान में छापा, सटोरिया गिरफ्तार लाखों के सट्टा लेनदेन की मिली जानकारी
23-Oct-2023 8:36 PM
 किराना दुकान में छापा, सटोरिया गिरफ्तार लाखों के सट्टा लेनदेन की मिली जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 सारंगढ़ बिलाईगढ़, 23 अक्टूबर। किराना दुकान में छापामार कर एक सटोरिया को गिरफ्तार किया। आरोपी से 3 एंड्राइड मोबाइल जब्त किया। जब्त मोबाइल में लाखों के सट्टा लेनदेन की जानकारी मिली। आरोपी से पूछताछ जारी है।

 शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि बिलाईगढ़ के अन्नपूर्णा किराना दुकान का संचालक अंकित अग्रवाल अपने किराना दुकान में बैठकर मोबाइल से वल्र्ड कप क्रिकेट मैच में खिलाडिय़ों व देश के विरुद्ध रूपए का दांव वाला हार जीत का ऑनलाइन एप के माध्यम से सट्टा खिला रहा है।

 सुचना पर पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में  रेड करवाई कर  आरोपी अंकित अग्रवाल उम्र 30 वर्ष ग्राम बासंउरकुली थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के कब्जे से 3  एंड्राइड मोबाइल, कीमती 30000  को जब्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 7 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

आरोपी के जब्त मोबाइल में लाखों रुपए का ऑनलाइन सट्टा खेलने के संबंध में लेनदेन का पता चला है, इस संबंध में विवेचना की जा रही है।


अन्य पोस्ट