सारंगढ़-बिलाईगढ़
भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों का जनसंपर्क
23-Oct-2023 8:35 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 23 अक्टूबर। विधानसभा के गांवों में भाजपा प्रत्याशी शिवकुमारी सारधन चौहान और कांग्रेस प्रत्याशी उत्तरी जांगड़े का जनसंपर्क जारी है। दोनों गांव-गांव पहुंच कर लोगों से मिले रही हैं। नवरात्रि पर गांव गांव में पहुंचकर दुर्गा पंडालों में जाकर लोगों से मिलते हुए आशीर्वाद ले रही हैं।
शिवकुमारी ने ग्राम बड़े हरदी, मौहापाली, भेडवन, तालदेवरी, भोथली, छर्रा, घौठला छोटे, घुता एवं तिलाईमुड़ा क्षेत्र का दौरा किया गया और जन आर्शीवाद लिया।
वहीं कोसीर अंचल गांव भद्रा, सिंघनपुर,पासिद,मल्दा, दहिदा में कांग्रेस प्रत्याशी लोगों का आशीर्वाद लियें जहां पंकज की अगुवाई में ग्राम दहिदा के 200 बसपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रवेश किया। वही मल्दा के सरपंच प्रतिनिधि लोकनाथ लहरे ने भी भाजपा छोड़ सैकड़ो के साथ कांग्रेस में शामिल हुए ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


