सारंगढ़-बिलाईगढ़

आरएसएस का पथ संचलन
23-Oct-2023 4:57 PM
आरएसएस का पथ संचलन

सारंगढ़, 23 अक्टूबर। नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विजयादशमी के उपलक्ष्य में पथ संचलन निकाला।नगर कार्यवाह सतीश यादव एवं स्वयं सेवकों द्वारा यह संचलन सायं 4 बजे आरंभ हुआ और पूरे नगर को भ्रमण करके सरस्वती शिशु मंदिर सारंगढ़ में सायं 5 बजे पहुंचना हुआ। 

सभी उपस्थित अधिकारी एवं अतिथि के परिचय के पश्चात कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. राजकूमार भारद्वाज  (संघ के रायगढ़ विभाग के विभाग प्रचारक ने उद्बोधन दिया।  उन्होंने सभी स्वयंसेवकों को प्रेरित करते हुए राष्ट्र निर्माण की ओर अग्रसर होने का संकल्प दिलाया एवं राष्ट्रहित ही सर्वोपरि के विचार को समझाया। 

इस कार्यक्रम में  नगर संघचालक जुगल केसरवानी,  जिला कार्यवाह सोमनाथ राकेश एवं नगर की नगर कार्यवाहक सतीश यादव, सर्व समाज से बंधु एवं सज्जन उपस्थित रहे। 


अन्य पोस्ट