सारंगढ़-बिलाईगढ़

गोपालजी मंदिर में नवरात्रि का धूम
20-Oct-2023 9:05 PM
गोपालजी मंदिर में नवरात्रि का धूम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 20 अक्टूबर। नगर के गोपाल जी मंदिर छोटे मठ में योगेश्वर कृष्ण की बहन मां एकानंदसा देवी की पूजा वैदिक रीति रिवाज से हो रहा है। सुबह - शाम भक्तों की भारी भीड़ जुट रही है।

मंदिर के मंहत बंशीधर दास मिश्रा ने बताया कि शारदीय नव रात्र में 31 श्रद्धालु भक्तों ने अखंड दीप जलाएं है, जिसमें श्रीगोपाल जी महाप्रभु, महंत बंशीधर, भरत शीला अग्रवाल, कलश केसरवानी, मधुसूदन बनी, स्वतंत्र प्रकाश अग्रवाल, प्रियंका तिवारी, गीता थवाईत रेनू थवाईत, निर्मला पटेल, संतोषी बरेठा, नरेंद्र बरेठ, रिंकू तिवारी , दीप्ति सोनी, कौशल बेहार, कमल बानी, मधु अग्रवाल, हरि साहू, आशीष केसरवानी, सुनील त्रिपाठी, श्याम नारायण कालिंदी, ललिता देवी, शशि कांत नाग, रमेश बिहारी सिंह, केशरवानी महिला समिति, प्रियंका केशरवानी, भावेश बरेठा, बाल गोविंद महाजन, खेम केशरवानी, शकुन गर्ग सांकरा, समृद्धि केसरवानी के साथ चेला परिवार का अखंड दीप जल रहा है।


अन्य पोस्ट