सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 17 अक्टूबर। नगर के अग्रवाल समाज के द्वारा अग्रसेन जयंती के पावन पर्व पर शोभा यात्रा अग्रसेन भवन से निकाली गई, जो अग्रसेन भवन होते हुए सिनेमा हॉल चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, जय स्तंभ चौक, नंदा चौक , नंदा चौक में कांग्रेस परिवार की ओर से भव्य स्वागत कांग्रेस परिवार द्वारा किया गया।
कांग्रेस के शीर्षस्थ नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरुण मालाकार, विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े, नपा अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे, उपाध्यक्ष रामनाथ सिदार ,शहर अध्यक्ष पवन अग्रवाल के साथ ही साथ सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा शोभा यात्रा को शीतल जल, ठंडा पिलाकर स्वागत किया। स्वागत के इस क्रम में आजाद चौक में केशरवानी समाज के द्वारा अग्रवाल समाज के इस भव्य शोभा यात्रा का स्वागत किया गया।
इस दौरान केशरवानी समाज की ओर से शोभा यात्रा में शामिल समस्त अग्रजनों को चाय , काफी और बिस्कुट खिलाकर स्वागत किया गया । यह शोभा यात्रा आजाद चौक से, सुल्तानिया चौक, अग्रसेन चौक होते हुए अग्रसेन भवन पहुंची। इस शोभा यात्रा में अग्रसेन सेवा संघ अध्यक्ष रमेश केडीया अग्रवाल सभा अध्यक्ष रामचंद्र अग्रवाल, नंद किशोर गोयल, महेन्द्र अग्रवाल, संतोष अंग्रेवाल राजकुमार, कमल विवेक ,संजय, मनोज केजरीवाल, दिनेश धनानिया, दिनेश केडिया के साथ साथ सैकड़ों महिला और पुरुष उपस्थित रहे।


