सारंगढ़-बिलाईगढ़

थाना में शांति समिति की बैठक
15-Oct-2023 7:21 PM
थाना में शांति समिति की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सरसींवा, 15 अक्टूबर। स्थानीय थाना सरसींवा में पारंपरिक पर्व एवं अन्य कार्यक्रमों को लेकर शांति समिति की आवश्यक बैठक संपन्न हुई। उक्त बैठक में थाना प्रभारी ने गणमान्य जन से चर्चा की। पारंपरिक पर्व को लेकर उपस्थित जनों की राय जानी एवं शांति और सुरक्षा तथा आचार संहिता को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ बिलाईगढ़ के निर्देश पर सरसींवा थाना प्रभारी टीकाराम खटकर की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर श्री खटकर ने कहा कि आने वाले पारंपरिक पर्व दुर्गा पूजन, अग्रसेन जयंती, दशहरा पर्व को शांति और सौहार्द पूर्वक आचार संहिता के दायरे में रहते हुए आयोजित करना है। आप बताएं कि कहां-कहां ट्रैफिक जाम होता है, भीड़ होती है, किन-किन मंदिरों में किस-किस दिन कैसी व्यवस्था रहती है, आवागमन की स्थिति क्या रहती है, कितनी दुर्गा पंडाल बनते हैं, कौन-कौन से पंडाल मुख्य सडक़ मार्ग में है, भीड़ आवागमन कहा कैसा रहता है।

वर्तमान में आदर्श आचार संहिता लागू है, आपको और हमको मिलकर आचार संहिता के नियमों का पालन करना है। न्यायालय के आदेशों का भी पालन करना है, नियम और शर्तों तथा अनुमति के आधार पर आप सभी आयोजन करें।

दुर्गा समितियों से मेरा अनुरोध रहेगा कि आवागमन व्यवस्था को विशेष रूप से ध्यान में रखें, दुर्गा बैठने से पूर्व कलश यात्रा एवं विसर्जन की एक निश्चित समय तिथि शासन-प्रशासन को जानकारी दें, रात में पंडालों में कम से कम दो लोगों को सक्रिय रूप से रखें। अग्रसेन जयंती और दुर्गा पूजन को लेकर अलग-अलग रूट और समय पर ध्यान दें। ध्वनि विस्तारक यंत्रों का रात्रि 10 बजे के बाद और हो सके तो विसर्जन के दिन ज्यादा लाउडीस्पिकर का उपयोग न करें।

पूरे आयोजन और पारंपरिक त्योहार सभी को शांतिपूर्ण ढंग से सौहाद्र पूर्वक मनाने हैं। छोटे-छोटे बच्चों एवंं युवकों द्वारा तेज गति से शरारती पूर्वक से बाइक न चलाने जैसे विषयों में बताया गया है,  पारंपरिक त्योहार और उत्सव शांति पूर्ण ढंग से मनाने हैं।

यह हमारी आप सभी से अपील है क्योंकि शांति समिति जिसमें सभी प्रकार के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी गण मान्य जन, व्यापारी मीडिया के साथी शामिल रहते हैं, और हम सब की जवाबदारी होती है।

सभी पंडालों में हमें जानकारी भी देनी चाहिए की आचार संहिता में क्या नियम कायदे कानून है और किस तरह से हमें इसे मानना है। आदर्श आचार संहिता का जो कोई भी उल्लंघन करते पाए जाएगा नियमों के अनुरूप उस पर कड़ी कार्रवाई होगी। चुनाव का समय है पुलिस बल चुनाव कार्य में भी संलग्न है इसलिए आपकी और हमारी जवाबदारी बढ़ जाती है। आचार संहिता के दायरे में रहकर उक्त आयोजनों को संपन्न करना है और आप सब की सक्रिय भागीदारी और सहयोग की विशेष आवश्यकता है। शांति समिति की बैठक में गणमान्य जन पत्रकार बन्धु सरपंच गण प्रमुख रूप से उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट