सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 13 अक्टूबर। खाद्य निरीक्षक विद्यानंद पटेल के खिलाफ लगातार शिकायत सामने आ रहे थे विगत माह उनके ऊपर एक महिला दुकान संचालक ने अवैध उगाही की शिकायत की गई थी, जिसकी जाँच अभी तक चल रही है। इससे पूर्व एक सत्ताधारी दल के नेता के साथ बदतमीजी का कॉल रिकार्डिंग खूब वायरल हुआ था, जहां पर खाद्य निरीक्षक हाथ-पैर पकड़ कर मामला को शांत करा लिया था।
गौरतलब हो की खाद्य निरीक्षक पटेल के व्यवहार से सारंगढ़ के राइस मिलर भी बहुत दुखी थे साथ ही साथ पीडीएस दुकान संचालक भी इस कर्मचारी से काफी परेशान थे। लम्बे अंतराल तक एक ही स्थान पर पदस्थ रहने के कारण इस कर्मचारी का आतंक आसमान पर था।
श्री पटेल के द्वारा राशन दुकान संचालकों के दुव्र्यवहार का शिकायत कई बार सामने आया था जिसमें पटेल के द्वारा संचालकों को अपने नौकर जैसे ट्रिट करते थे जिसको लेकर क्षेत्र में काफी रोष व्याप्त रहा था।
ट्रांसफर रोकवाने लाखों का प्रस्ताव
खाद्य निरीक्षक विद्यानंद पटेल अपने धौंस जमाने के चक्कर में ट्रांसफर रुकवाने के लिए कई स्थानीय नेताओ से सम्पर्क कर लाखों का पेकेज ओफर किया है। सूत्र के अनुसार अगर नेताओं से बात नहीं बना तो बड़े अधिकारी को भी मोटा माल देकर ट्रांसफर रुकवा लेने का कहा जा रहा है।
बहरहाल खाद्य निरीक्षक पटेल का बिलाईगढ़ ट्रांसफर होने से सारंगढ़ में खुशी का लहर है, छोटे व्यापारी से लेकर राइस मिलर तक एवं दुकान संचालक भी संतुष्ट है।


