सारंगढ़-बिलाईगढ़

अवैध शराब बिक्री, 4 गिरफ्तार
12-Oct-2023 7:29 PM
अवैध शराब बिक्री, 4 गिरफ्तार

सारंगढ़, 12 अक्टूबर। थाना सरसींवा के चार प्रकरणों में 100 लीटर अवैध शराब बिक्री करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। 

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश प्राप्त हुआ था। मनीष कुंवर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी टीकाराम  खटकर के नेतृत्व में बुधवार को थाना सरसींवा पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम ओडक़ाकन के खोलबहरा वारे पिता शंकर लाल वाले उम्र 35 वर्ष के कब्जे से करीब 32 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 6400 रुपए, आरोपी अशोक कुमार जांगड़े पिता भारत लाल जांगड़े उम्र 37 साल ग्राम पिकरीपाली के कब्जे से 25 लीटर 480 एम एल कीमती 3730 रुपए, आरोपी विनोद कुमार जांगड़े पिता रामस्नेही जांगड़े उम्र 33 साल ग्राम पिकरीपाली के कब्जे से 28 लीटर कच्ची महुआ शराब की 5600 रुपए, एवं आरोपी तोशाक साहू पिता धरमलाल साहू उम्र 47 वर्ष सा. टाटा के कब्जे से अवैध कच्ची महुआ शराब 15 लीटर 3000,  जुमला मात्रा 100 लीटर जब्त कर पृथक पृथक चारों आरोपी के विरुद्ध 34 दो आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर बुधवार को गिरफ्तार गुरुवार को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट