सारंगढ़-बिलाईगढ़

कर्मचारियों ने डीईओ का अभिनंदन
09-Oct-2023 7:18 PM
कर्मचारियों ने डीईओ का अभिनंदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 9 अक्टूबर। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला का  जिला शिक्षा अधिकारी एस एनभगत  प्राचार्य शा. बालक उच्चत्तर मा. विद्यालय सरिया को बनाया गया है। पदभार ग्रहण करने के बाद सारंगढ़ जिला के विभिन्न कर्मचारी संगठनों द्वारा हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया जा रहा है। क्रांतिकारी शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने अपने प्रांताध्यक्ष लैलून कुमार भारद्वाज के नेतृत्व में स्वागत व हार्दिक अभिनंदन कर पुष्प गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया।

तात्कालीन विकासखंड शिक्षा अधिकारी सारंगढ़ रह चुके एसएन भगत को डीईओ सारंगढ़ बनाये जाने पर कर्मचारियो ने प्रसन्नता व्यक्त कर बधाई एवं शुभ कामनाएं दी।

क्रांतिकारी शि. संघ के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार महेश , तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष फकीरा यादव क्रांतिकारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विमल अजगल्ले , प्रांतीय , जिला व ब्लाक  पदाधिकारीगण रामशरण भारद्वाज , कौशल कुमार राठिया , जगराम लक्ष्में , महंगू भारद्वाज , मोहन लाल  विशेश्वर खरे  ,उमाशंकर अनंत , रामेश्वर प्रसाद जांगडे , चुनेंद्र लहरे , कमलेश भारती, सोनिया सारथी,  सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी शामिल रहे।


अन्य पोस्ट