सारंगढ़-बिलाईगढ़

15.50 लाख की ठगी, 2 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार
09-Oct-2023 4:44 PM
15.50 लाख की ठगी, 2 साल  से फरार आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
सारंगढ़, 9 अक्टूबर।
पन्द्रह लाख पचास हजार की ठगी करने वाले दो साल से फरार आरोपी को कोशीर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर भेजा जेल। 

प्रार्थी राम महार साकिन जशपुर कोसीर ने पुलिस के पास आवेदन पेश किया कि अनावेदक/ आरोपी द्वारा प्रार्थी ग्रामपुरस्थित भूमि खतरा 15 रकबा करीम 457 हेक्टेयर भूमि के ऋण पुस्तिका को ठाकुर के पास गिरवी रखा था जो उक्त भूमि महानदी बने बैराज क्षेत्र के दुबान क्षेत्र में अधिग्रहण होने से भूमि से मिलने वाले मुआवजा राशि को स्वयं लाभ प्राप्त करने के लिए 06.11.2011 को सौदा पत्र एवं दिनांक 29.08.2012 को मदा पत्र की कुट रचना कर दिनांक 18.06.2020 को फर्जी सहमति पत्र तैयार कर अधराम मरार को उक्त भूमि का मिले मुआवजा राशि 58.87.345 में से दिनांक 05.09.2020 से 18.04.2022 के मध्य खाता 371801001463 से छल एवं बल पूर्वक नगदी रकम निक्याने हेतू चेक प्राप्त कर अपने खाता में ट्रान्फर करवा कर करीब 15.50 लाख की ठगी की अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था जो आरोपी रामप्रकाश ठाकुर (42) सुकमा रिपोर्ट के बाद से फरार था, जिसे मुखबीर के सूचना पर शुक्रवार को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपने मेमोरण्डम कथन में 15.50 लाख की धोखाधड़ी करना एवं जमा रकम से जमीन खरीदना, मकान बनाना एवं दुकान खोलना तथा कुछ रकम को मकान किराया एवं खाने पीने में खर्चा हो जाना तथा 50 हजार को अपने जेब से निकाल कर पेश करने पर जब्त किया गया है। विवेचना से आरोपी के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
 


अन्य पोस्ट