सारंगढ़-बिलाईगढ़

रोशनी फाउंडेशन ने की जरूरतमंदों की मदद
09-Oct-2023 3:23 PM
रोशनी फाउंडेशन ने की जरूरतमंदों की मदद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भटगांव, 9 अक्टूबर। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के ग्राम खम्हरिया (भटगांव), के  रोशनी फाउंडेशन के संस्थापक  नारायण दास मानिकपुरी व उनके टीम के द्वारा गरीबों की मदद की जा रही है।

बिलाईगढ़ विकासखंड अंतर्गत धनसिर के कुछ गरीब परिवारों की रोशनी फाउंडेशन व उसके टीम ने मदद की है। 

धनसीर निवासी सुरेश कुमार साहू  ने कहा कि रोशनी फाउंडेशन  गरीबों के उत्थान के लिए बनाया गया है। आगे बताया कि धनसीर में मनराखन सारथी व स्व. अमारू साहू की पत्नी का मकान जीर्ण शीर्ण हो गया था, बरसात में पानी टपक रहा था।  रोशनी फाउंडेशन  को जैसे ही पता चला शीघ्र ही दोनों के घरों का मरम्मत कराया गया।

इसी तरह लक्ष्मण सिंह नेताम के मकान का मरम्मत भी जारी है। राजकुमारी साहू, पूरन बाई यादव, शशि विश्वकर्मा, टिंगू सारथी को  राशन व अन्य जरूरी सामान फाउंडेशन द्वारा खरीदकर प्रदान किया गया है। कुछ गरीब बच्चों के लिए कपड़े भी खरीदकर दिया गया है।


अन्य पोस्ट