सारंगढ़-बिलाईगढ़

निर्वाचन प्रशिक्षण का निरीक्षण
06-Oct-2023 7:51 PM
निर्वाचन प्रशिक्षण का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़ -बिलाईगढ़, 6 अक्टूबर। आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 23 के मद्देनजर जिला के तीनों विकासखंड सारंगढ़, बिलाईगढ़ और बरमकेला में निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यक्रम 5 अक्टूबर से प्रारंभ हुआ है, जो 6 एवं 7 अक्टूबर को भी सुचारूरूप से होगा कलेक्टर डॉ. सिद्दकी ने शास. लोचन प्रसाद पांडेय महाविद्यालय, शाकउमा विद्यालय बरमकेला के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आकस्मिक निरीक्षण किया।

बरमकेला में कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन महत्वपूर्ण कार्य है, इसे गंभीरता से लेते हुए कार्य करें। मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसे सावधानीपूर्वक समझते हुए ग्रहण करें। उन्होंने मास्टर ट्रेनरों से कहा कि वीवीपैट, ईवीएम, कंट्रोल यूनिट का प्रयोग करके दिखाएं। इसके साथ ही मॉक टेस्ट भी करें। यह निर्वाचन के प्रशिक्षण का प्रथम चरण है। मतदान दल में शामिल अधिकारी- कर्मचारी को उनके कार्य व दायित्व के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने सभी अधिकारी- कर्मचारियों को अपने कार्य का सफलता पूर्वक संपादन करने के लिए पूरी गंभीरता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने कहा। निर्वाचन को विशेष प्राथमिकता वाला कार्य बताते हुए त्रुटि रहित ढंग से करने कहा। इस अवसर पर स्वा. आ. शा. उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बरमकेला के नोडल अधिकारी नरेश चौहान उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट