सारंगढ़-बिलाईगढ़

शाकंभरी महोत्सव एवं सामाजिक सम्मेलन में शामिल हुईं विधायक
04-Oct-2023 6:38 PM
शाकंभरी महोत्सव एवं सामाजिक सम्मेलन में शामिल हुईं विधायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 4 अक्टूबर। कोसरिया मरार पटेल समाज द्वारा ऐतिहासिक नगरी कोसीर मेंआयोजित शाकंभरी महोत्सव एवं सामाजिक सम्मेलन में जबर्दस्त उत्साह नजर आया। मां कुशलाई मंदिर से भव्य कलशयात्रा निकाली गयी जिसमें कई हजार की संख्या में माताएं बहने पीला वस्त्र पहनकर शोभायात्रा में शामिल हुई।

कार्यक्रम की शुरूआत पूर्व समाज की ईष्टदेवी शाकंभरी की पूजा अर्चना की गयी वहीं विभिन्न गांव से आए समाज के बच्चों ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक उत्तरी जांगड़े, समाज के प्रदेशाध्यक्ष सुनिल पटेल, संयोजक राजेंद्र नायक का स्वागत अभिनंदन किया गया।

विधायक उत्तरी ने समाज की एकता की खूब सराहना की कहा - आपका मरार समाज संगठित समाज है व आपके साथ मैं हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी हूं आपने कोसीर में भवन और जमीन की मांग की है, उसे मैं सहर्ष स्वीकार करते हुए भवन के लिए 20 लाख रूपये की घोषणा करती हूं। आप सभी का आशीर्वाद मुझ पर बना रहे। वहीं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र नायक ने भी कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए सफल आयोजन के लिए बधाई दी है।

कार्यक्रम में समाज के 10 वीं 12 वीं टापर प्रथम डिवीजन में पास सभी बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समाज के प्रदेशाध्यक्ष सुनील पटेल संयोजक राजेंद्र नायक, अनु.आयोग की उपाध्यक्ष पद्मा घनश्याम मनहर, गौ सेवा आयोग के सदस्य पुरषोत्तम साहू, वरिष्ठ कांग्रेसी संजय दुबे, जिला पंचायत बैजंति नंदराम लहरे, अनिका विनोद भारद्वाज, ब्लाक अध्यक्ष विष्णु सुनिता चंद्रा, विधायक प्रतिनिधी गनपत जांगड़े, सरिता गोपाल, समाज के प्रदेश पदाधिकारी डॉ हलधर पटेल, खेलु पटेल, आयोजनकर्ता सारंगढ़ राज अध्यक्ष त्रिनाथ पटेल, कार्यक्रम प्रभारी श्याम पटेल, युवा प्रकोष्ठ शशि पटेल पदाधिकारी भुनेश्वर पटेल, विष्णु पटेल, दुर्गा पटेल, रेशम पटेल,नोनो पटेल,  महिला प्रकोष्ठ कोमल पटेल, ग्राम अध्यक्ष सेवक पटेल एवं अन्य पदाधिकारीयों की महत्वपूर्ण और सराहनीय भूमिका रही है।


अन्य पोस्ट