सारंगढ़-बिलाईगढ़

पीडब्ल्यूडी विभाग की शवयात्रा निकाल जताया विरोध, शोक सभा भी
03-Oct-2023 7:53 PM
पीडब्ल्यूडी विभाग की शवयात्रा निकाल जताया विरोध, शोक सभा भी

आपस में भिड़े कांग्रेसी व भाजपाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़़, 3 अक्टूबर। सडक़ निर्माण की मांग को लेकर भाजपा लगातार आक्रामक रूख अख्तियार की हुई खराब खडक़ के विरुद्ध शवयात्रा, धान रोपाई, चक्काजाम जैसे विभिन्न आंदोलन के माध्यम से शासन-प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया है। परन्तु शासन-प्रशासन द्वारा इन खस्ताहाल सडक़ों पर कोई सुध नहीं लिया गया लिहाजा एक बार फिर से भाजपा नेता जगन्नाथ पाणिग्राही की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी मण्डल बरमकेला एवं सरिया ने संयुक्त रूप से शव यात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कांगे्रसी व भाजपाईयों को आपस में भिड़ते देखा गया। 

02 अक्टूबर को बरमकेला पीडब्ल्यूडी विभाग की रेस्ट हाऊस से मानिकपुर तक करीब 16 किलोमीटर तक की यात्रा करके प्रमुख चौक चौराहे लोधिया,मुंगलीपाली,गोबरसिंहा, कटंगपाली,साल्हेओना,बरगांव तथा मानिकपुर में शोक सभा आयोजित की गई और दो मिनट का मौन धारण किया गया। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने सडक़ नहीं डबरा है -भूपेश बघेल लबरा है, राम नाम सत्य है-कांग्रेसी विधायक मदमस्त है,पीडब्ल्यूडी विभाग-मुर्दाबाद के नारा जमकर लगाया।  यात्रा की शुरुआत में ही बरमकेला में कांग्रेसी और भाजपाई आपस में भिड़ गए थे। सारंगढ़ एवं रायगढ़ विधायक की मौजूदगी में शव यात्रा को रोकने का प्रयास करते हुए कांग्रेसियों ने भाजपा की गाड़ी को रोक दिया था और प्रदर्शन कर बेनर पोस्टर फाड़ दिया। जिस पर दोनों पक्षों के मध्य लंबे समय तक काफी गहमागहमी तथा तीखी नोंकझोंक देखने को मिली इस बीच पुलिस प्रशासन ने बीच-बचाव करके किसी भी तरह से मामला को शांत कराया। 

यात्रा के अंतिम चरण में मानिकपुर के पास शोकसभा के उपरांत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधायक प्रकाश नायक का पुतला जलाया गया। पुतला दहन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के मध्य झूमा झटकी को देखने को मिली लेकिन पुलिस प्रशासन पुतला दहन को रोक पाने में असफल रही। 


अन्य पोस्ट