सारंगढ़-बिलाईगढ़

प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल हईं विधायक उत्तरी
29-Sep-2023 9:43 PM
प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल हईं विधायक उत्तरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 29 सितम्बर। ग्राम लेन्ध्रा छोटे में हमर विधायक हमर द्वार के थीम पर प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम विधायक उतरी जांगड़े व अतिथियों के आगमन पर आयोजन परिवार ने आतिशबाजी के साथ अभूतपूर्व स्वागत किया तत्पश्चात विधायक उतरी जांगड़े व पूर्व विधायक पद्मा मनहर ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर नमन किया।

उसके बाद करमा नृत्य के साथ समस्त ग्राम वासियों के साथ सभी अतिथियों ने गांव का भ्रमण किया और विधायक उतरी जांगड़े ने सभी का अभिवादन करते हुए आशीर्वाद लिए और मां समलाई के मंदिर पहुंचकर मत्था  टेक समस्त ग्राम वासियों के लिए आशीर्वाद मांगी तत्पश्चात सम्मान समारोह आयोजित हुई। उसके बाद अतिथियों का आयोजन परिवार एवं ग्राम वासियों ने गर्म जोशी के साथ फूल गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़, विशिष्ट अतिथि पद्मा मनहर अनुसूचित जाति आयोग उपाध्यक्ष, पुरुषोत्तम साहू  गौ सेवा आयोग सदस्य, अरुण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष, गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि,विष्णु चन्द्रा जिला कांग्रेस महामंत्री, शशि संतोष टंडन सरपंच, नरेश चौहान जनपद सदस्य, छतराम  निराला सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष गाता डीह,देवचरण साहू ,राजेश भारद्वाज,सोहन जोल्हे,नंदु जोल्हे,शिव जाटवर की गरिमा मय उपस्थिति में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुई।

कार्यक्रम को सर्वप्रथम जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इस भव्य आयोजन के लिए आयोजन समिति और ग्राम वासियों को बधाई व शुभकामना दी और राज्य सरकार की योजनाओं को विस्तार से बतलाया और कहा कि आज छत्तीसगढ़ में सभी वर्ग खुशहाल हैं चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी का नारा था किसानों का कर्ज माफ बिजली बिल हाफ जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनी प्रदेश में भूपेश बघेल जी मुख्यमंत्री बने सर्वप्रथम किसानों का कर्ज माफी किया गया।

गौ सेवा आयोग के सदस्य पुरुषोत्तम साहू ने कहा की बड़े खुशी की बात है आपके गांव में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुई है।

अंत में कार्यक्रम को  विधायक उत्तरी जांगड़े ने संबोधित किया और कहा आप सब ने गाजे बाजे कर्मा नृत्य के साथ स्वागत अभिनंदन किया आप सबको हृदय से आभार। आयोजन समिति द्वारा बहुत ही सुंदर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित की गई है जिसमें हमारे प्रतिभावान बाल बच्चे आज सम्मानित होंगे जो खुशी की बात है पूर्वक्ताओं ने आप सबको लगभग सभी बातें बताई आज आप सब लोगों के बीच मैं आशीर्वाद मांगने आई हूं पिछले बार 52000 वोट से विजयी बनाए थे जिसके लिए आप सबको बहुत-बहुत आभार।


अन्य पोस्ट