सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 26 सितंबर। विधानसभा चुनाव को महज 2 माह शेष है ऐसे में सभी पार्टिया चुनावी तैयारी में जुटी है, तो एक तरफ उतरी जांगड़े विधायक अपनी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं। जिसमें उन्हें बड़ी सफलता मिली है एक के बाद एक सौगात क्षेत्रवासियों को दे रही है।
उतरी जांगड़े ने सीएम एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू से क्षेत्र की समस्याओं को लगातार अवगत करा कर सडक़ों की स्वीकृति के लिए मांग करती रही जिसका सुखद परिणाम यह रहा कि विभिन्न क्षेत्र के 4 सडक़ों की स्वीकृति राज्य सरकार ने दी है जो सारंगढ़ विधानसभा के लिए बहुत बड़ी सौगात है।
सडक़ों की स्वीकृति पर उतरी जांगड़े ने खुशी व्यक्त करते हुए बतलाया कि सारंगढ़ विधानसभा के अंतर्गत दर्जनों सडक़े स्वीकृत हुई है और काम भी चालू हो चुकी है आज 4 सडक़ों के लिए करोड़ रुपए की स्वीकृति राज्य सरकार ने दी है। जिसके लिए मैं हृदय से आभार प्रकट करती हूं।


