सारंगढ़-बिलाईगढ़

सडक़ पर गड्ढ़ों को सेवा भारती की टीम ने पाटा
25-Sep-2023 7:37 PM
सडक़ पर गड्ढ़ों को सेवा भारती की टीम ने पाटा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 25 सितंबर। सारंगढ़ एरिया की सडक़ पर बने हुए गढ्ढे हैं, जो हादसों को निमंत्रण दे रही हैं। गड्ढे में सडक़ है, या फिर सडक़ में गड्ढे यह पता भी नहीं चलेगा। इनमें कुछ तो डेंजर जोन के रूप में मुंह बाए खड़ी है। शहर की हालत ऐसी है कि सडक़ों पर कभी सीवरेज का पानी जमा रहता है, तो कभी बारिश का।

ऐसे में इन गड्ढों वाली सडक़ों की हालत ऐसी बन चुकी है कि सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी। हास्यास्पद तो यह कि ही यह जिला प्रशासन को दिखाई दे रहा है और ही नगर निगम को। लाखों खर्च कर बनाई इन सडक़ों की दशा और दुर्दशा को देखने वाला कोई नहीं है। दिन के समय में तो फिर भी गनीमत है, पर रात का सफर तो बिल्कुल ही नहीं।

हैरत तो इस बात की है कि शहर के पॉश एरिया की सडक़ों की हालत भी ऐसी है। गली कूचे की तो भगवान ही मालिक हैं। शहर के विकास पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए है। लेकिन सडक़ों की हालत को देखकर यह विकास का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।  पांच साल बाद ही सडक़ों की हालत खस्ता हो गई। इसके अलावा शहर के विकास पर सरकार ने 225 करोड़ रुपए भी खर्च किए हैं। बावजूद सडक़ पर गड्डे की संख्या में कमी नहीं आई।

लोगों ने तंग सडक़ पर चलने वाले भारी वाहनों के खिलाफ कुछ दिन पहले रोष प्रदर्शन किया। कई बार प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो समाजसेवी सतीश यादव करण पटेल एवं सेवा भारती के टीम के द्वारा शहर के गड्ढों को अपने स्वयं के निजी खर्चे पर पाटा गया।


अन्य पोस्ट