सारंगढ़-बिलाईगढ़

राजीव युवा मितान क्लब का सम्मेलन व सम्मान समारोह
23-Sep-2023 7:43 PM
राजीव युवा मितान क्लब का सम्मेलन व सम्मान समारोह

आकाश सरसींवा तहसील अध्यक्ष बने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सरसींवा, 23 सितम्बर। विधानसभा बिलाईगढ़ में राजीव युवा मितान क्लब का सम्मेलन व सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें संसदीय सचिव एवं विधायक बिलाईगढ़ चंद्रदेव राय की अनुशंसा पर युवाओं को मार्गदर्शन और बेहतर संचालन व संयोजन के लिए विधानसभा के 6 तहसीलों में  युवाओं को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए समन्वयक अध्यक्ष के पद पर मनोनयन /नियुक्ति की गई।

आकाश पांडेय को राजीव युवा मितान क्लब विधानसभा बिलाईगढ़ का सरसींवा तहसील अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है। ज्ञात हो कि आकाश पाण्डेय कांग्रेस पार्टी में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं।

 अध्यक्ष पद पर नियुक्ति होने पर आकाश पाण्डेय ने संसदीय सचिव एवं  बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार जताते हुये कहा -मुझे जो जवाबदारी दिए हैं उसे निष्ठा पूर्ण निभाने की कोशिश करूंगा एवं पार्टी के हित मे काम करता रहूंगा एवं शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचने का प्रयास करूंगा ।

 बधाई देने वाले में पंकज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सरसींवा, मुद्रिका राय, वरिष्ठ कांग्रेसी, दिलीप अनत, परमानंद साहू, ललित ,साहू वीर सन्तनदास मानिकपुरी,वीर कृष्णा ,रमेश सोनी, रजनी बघेल मंजू बंजारे, कुमारी यादव, सोनित राय आदि हंै।


अन्य पोस्ट