सारंगढ़-बिलाईगढ़

कृष मैत्री का अंडर 19 वीनू मांकड़ वन डे ट्रॉफी के लिए चयन
23-Sep-2023 2:14 PM
कृष मैत्री का अंडर 19 वीनू मांकड़ वन डे ट्रॉफी के लिए चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 23 सितम्बर। बीसीसीआई की ओर से आयोजित अंडर 19 वीनू मांकड़ वन डे टफी के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट टीम में सारंगढ़ के एक खिलाड़ी कृष मेैत्री का सिलेक्शन किया गया है।

इंटर डिस्टिक्ट क्रिकेट मैच में उनके बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए स्टेट टीम ने उन्हें अवसर दिया है। वीनू मांकड़ वन डे टाफी 12 अक्टूबर से आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की ओर से अंडर 19 इंटर डिस्टिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का अयोजन किया गया था। इंटर डिस्टिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों के बेहतर प्रदर्शन को देखने के बाद छत्तीसगढ़ अंडर 19 स्टेट कैंप के लिए खिलाडिय़ों का चयन किया गया और फिर सलेक्शन मैच कराया गया। जिसके बाद चयनकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ स्टेट अंडर 19 बीनू मांकड़ टाफी के लिए टीम का खिलाड़ी चुने है। बीसीसीआई के निर्देश पर सीएससीएस द्वारा पुरूष क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिये अंडर 19 की टीम का चयन पर लगातार किया जा रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ स्तर पर अंडर 19 की टीम में सारंगढ़ निवासी कृष मैत्री को गेंदबाजी के तौर पर टीम में चयन किया गया है। साथ ही उनके कोच सद्धानु घोष, त्रिलोक सिंह मैत्री  ने बताया कि कृष मैत्री बचपन से ही क्रिकेट के प्रति रूचि, लगन एवं कठिन परिश्रम करते हुए आज इस मुकाम तक पहुंचा है, उनके परिजनों द्वारा बताया की कृष का सपना था कि अपने प्रदर्शन से अपने घर के साथ ही साथ अपने जिले व राज्य का नाम रोशन कर सकूँ। उसी तर्ज में मैं आज इस मुकाम तक पहुंच सका, मैं अपने कोच व परिजनों को आभार ब्यक्त करता हूँ।


अन्य पोस्ट