सारंगढ़-बिलाईगढ़

विधायक ने किया सडक़ डामरीकरण का भूमिपूजन
22-Sep-2023 7:41 PM
विधायक ने किया सडक़ डामरीकरण का भूमिपूजन

सारंगढ़, 22 सितम्बर। जसरा गन्तुली से रामपुर पहुंच मार्ग लंबाई 2 किमी लागत राशि 2 करोड़ 29 लाख लोक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत सडक़ डामरीकरण का भूमि पूजन कर उत्तरी जांगड़े विधायक ने ग्रामवासियों को बहुत बड़ी सौगात दी है, जिसका विधिवत भूमिपूजन कार्य संपन्न हुआ। इस अवसर पर बतौर मुख्यअतिथि उत्तरी विधायक विशिष्ट अतिथि अरुण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष, वैजयंती लहरें जिला पंचायत सदस्य,गणपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि,भागीरथी चन्द्रा जनपद सदस्य, राधे चन्द्रा सरपंच बड़े गन्तुली विष्णु चन्द्रा जिला कांग्रेस महामंत्री,सूरज कुमार सरपंच प्रतिनिधि, दुर्योधन चौहान सरपंच जसरा, लक्ष्मी चंद्र उप सरपंच जसरा, महेंद्र गुप्ता राजीव युवा मितान क्लब विधानसभा समन्वयक की गरिमामय उपस्थिति में भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित हुई।  विधायक उत्तरी जांगड़े व समस्त अतिथियों ने विधिवत पूजा अर्चना कर कुदाली चलाकर सडक़ निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। कर्मा नृत्य के साथ स्वागत करते हुए ग्राम वासियों ने समस्त अतिथियों को कार्यक्रम स्थल तक लेकर गए भारी बारिश के बीच स्वागत समारोह आयोजित हुआ। अतिथियों का फूल माला गुलदस्ता से ग्राम वासियों जनप्रतिनिधियों ने आत्मिय स्वागत किया। जिपं सदस्य भागीरथी चन्द्रा ने कहा कि लंबे समय से ग्रामवासी सडक़ को लेकर मांग कर रहे थे, बहुत से नेता आए और गए किसी भी ने ध्यान नहीं दिया।

जब से उतरी जांगड़े विधायक बनी तब से हमने लगातार सडक़ निर्माण के लिए मांग रखी जो आज पूरी हुई। जिपं सदस्य वैजयंती लहरे ने कहा कि आज बड़े खुशी की बात है कि मेरे जिला पंचायत क्षेत्र में लंबे समय से सडक़ की मांग होती रही है जिसे उत्तरी जांगड़े विधायक ने स्वीकृत कराई।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार द्वारा लगातार विकास कार्य किया जा रहा हैं, जिसका उदाहरण आप के सामने हैं हमारी सरकार लगातार सभी वर्ग के लिए विकास कार्य कर रहा हैं। पूरा छत्तीसगढ़ खुशहाल है अब समय है आप सबको उतरी जांगड़े के ऊपर आशीर्वाद बनाने की आगे भी और बड़े-बड़े कार्य होंगे।

अंत में श्रीमती उत्तरी ने संबोधित किया और कहा कि आप सबके गांव में मैं जब भी कार्यक्रम में आती थी तो आप सब का एक ही मांग रहता था कि हमारे गांव के सडक़ को जल्दी बनवा दीजिए सडक़ निर्माण की स्वीकृति में देरी हुई उसके लिए क्षमा चाहती हूं अब रोड के बनने से आप लोगों की गांव की बहुत सी समस्याएं दूर होगी। बच्चों को पढऩे लिखने के साथ-साथ आप सबके गांव में लोगों का आवागमन बढ़ेगा जिससे गांव का विकास होगा।


अन्य पोस्ट