सारंगढ़-बिलाईगढ़

संदीप शर्मा बने अंतरराष्ट्रीय मिलियन डॉलर राउंड टेबल सदस्य
19-Sep-2023 6:51 PM
संदीप शर्मा बने अंतरराष्ट्रीय मिलियन डॉलर राउंड टेबल सदस्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 19 सितंबर।
ग्राम दानसरा के वरिष्ठ पत्रकार संदीप शर्मा ने भारतीय जीवन बीमा में उत्कृष्ट कार्य करने पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलियन डॉलर राउंड टेबल की सदस्यता मिलने पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। 

ज्ञात हो कि सारंगढ़ क्षेत्र में 2018 में मिलियन डॉलर राउंड टेबल के सारंगढ़ क्षेत्र के प्रथम सदस्य बनने का मुकाम हासिल किया था। इनको पांचवीं बार इसकी सदस्यता मिली है। 

इस उपलब्धि पर सारंगढ़ सैटेलाइट शाखा में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सारंगढ़ शाखा प्रबंधक प्रदीप कुमार त्रिवेदी के द्वारा उनके उपलब्धि पर सम्मानित कर अभिनंदन किया गया।

इस उपलब्धि के लिए रायगढ़ सीनियर शाखा प्रबंधक ए. बी.मंडल, शाखा प्रबंधक सारंगढ़ प्रदीप कुमार त्रिवेदी, खरसिया शाखा प्रबंधक अजय यादव, एबीएम रायगढ़ पंकज दुबे,दंतेवाड़ा शाखा प्रबंधक देवेंद्र निवजा डोंगरगढ़ शाखा प्रबंधक सतीश बखला, प्रशानिक अधिकारी एनपी तिर्की, बीआर राठिया, डैप्लपमेंट ऑफिसर एल.पी. देवांगन, दितेश रवानी, देवेश देवांगन, हर्ष शर्मा, मोहसिन खान ने हर्ष जताया है।


अन्य पोस्ट