सारंगढ़-बिलाईगढ़

सारंगढ़ की प्रथम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पारूल श्रीवास्तव ने किया पदभार ग्रहण
14-Sep-2023 7:10 PM
सारंगढ़ की प्रथम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पारूल श्रीवास्तव ने किया पदभार ग्रहण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 14 सितंबर। सारंगढ़ की प्रथम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पारूल श्रीवास्तव ने पदभार ग्रहण किया।

जिला मुख्यालय को लेकर हो रही दुष्प्रचार पर विराम लगाते हुए पहले तो हाईकोर्ट बिलासपुर द्वारा कार्यवाहक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट का पदभार सारंगढ़ में पहले से पदस्थ व्यवहार न्यायाधीश वर्ग एक शीलू सिंह को दिया गया, उसके पश्चात उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ बिलासपुर के आदेश क्र 1093/11-3-1/2023 दिनांक 9 अगस्त 2023 के तहत पारुल श्रीवास्तव का पदस्थापना प्रथम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के रूप में करके हाईकोर्ट बिलासपुर ने सरकार के जिला निर्माण पर मुहर लगा दिया है।

अधिवक्ता संघ सारंगढ़ में खुशी का माहौल देखते ही बन रहा था, एक-दूसरे को बधाई देते हुए सीएम एवं स्थानीय विधायक को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट कर रहें थे। इसी कड़ी में जिला अधिवक्ता संघ सारंगढ़ बिलाईगढ़ के सचिव कुलदीप राज पटेल ने बताया कि जिला निर्माण स्थापना दिवस को सारंगढ़ सौर्य दिवस जिला स्थापना दिवस के रूप मं अधिवक्ता संघ द्वारा धूमधाम से आतिश बाजी कर 3 सितम्बर को मनाया गया और प्रति वर्ष मनाने हेतू सर्व सम्मति से संघ मे प्रस्ताव भी पारित  किया गया है ।

कार्यक्रम के प्रथम चरण में मुख्य अतिथि का बुके भेंट कर संघ के सचिव  कुलदीप राज पटेल द्वारा स्वागत किया गया, तथा विशिष्ट अतिथियों का स्वागत क्रमश: संघ के उपाध्यक्ष चन्द्र शेखर जाटवर, कोषाध्यक्ष आशीष मिश्रा, ग्रंथपाल प्रकाश कुमार चौधरी एवं क्रीडा सचिव धनेश लहरे द्वारा किया गया।


अन्य पोस्ट