सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 14 सितंबर। इंडोर स्टेडियम सारंगढ़ में मितानिन सम्मान समारोह आयोजित की गई। पोला त्यौहार के ठीक एक दिन पहले मितानिनों का सम्मान कर विधायक उत्तरी जांगड़े ने उपहार दिए है। सम्मान समारोह में सारंगढ़ ब्लॉक के 450 मितानिन सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़, विशिष्ट अतिथि पुरुषोत्तम साहू गौ सेवा आयोग सदस्य, सोनी अजय बंजारे नगर पालिका अध्यक्ष, रामनाथ सिदार नगर पालिका उपाध्यक्ष, विष्णु नारायण चन्द्रा महामंत्री, मोहन पटेल मंडी अध्यक्ष गणपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि, अजय बंजारे विधायक प्रतिनिधि, सरिता गोपाल पार्षद, प्रभा तिवारी एल्डरमैन, राजकमल अग्रवाल जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष, महेंद्र राजीव युवा मितान क्लब विधानसभा सामान्यक की गरिमामय उपस्थिति में सम्मान समारोह आयोजित हुई जहां सर्वप्रथम अतिथियों का मितानिनों ने फूल गुलदस्ता भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया।
रामनाथ सिदार ने कहा कि मितानिन हमारे सुख दुख के साथी हैं आप सब नहीं होते तो आम लोगों का इलाज संभव नहीं था आज सभी सबसे पहले मितानिन को खोजते हैं।
सोनी बंजारे ने कार्यक्रम को संबोधित किया और मितानिनों को योद्धा बतलाया और कहा कि मितानिन समाज के रीढ़ की हड्डी हैं। वह हमेशा सेवा के लिए तत्पर रहते हैं उन्हें बधाई और शुभकामना आप सब इतनी बड़ी संख्या में पहुंचे हैं और आप सब से कहना चाहूंगी कि आप सब का आशीर्वाद विधायक उतरी जांगड़े ऊपर बना रहे और पुन:उतरी जांगड़े को विधायक बनाएं ऐसी मेरी कामना है।
पुरुषोत्तम साहू ने कहा कि मितानिन बहने प्रथम पंक्ति के कार्यकर्ता है, और सरकार की योजनाओं का लाभ सभी को दिलाते हैं चाहे सरकारी अस्पताल में हो या प्राइवेट में वे माता बहनों के सुख-दुख में हमेशा खड़े रहते हैं।
अंत में कार्यक्रम को विधायक उत्तरी जांगड़े ने संबोधित किया और कहा कि आप मितानिन बहने दिन रात मेहनत कर लोगों के सेवा में उपलब्ध रहते हैं। आप सब जरूरतमंदों को गाड़ी व्यवस्था कर अस्पताल तक पहुंचाते हैं हमारे गांव में बहुत समस्याएं रहती है कहीं गाड़ी व्यवस्था नहीं रहती है, और कई समस्याएं रहती है घर में रिश्तेदार काम नहीं आते लेकिन आप सब मितानिन पीडि़त को अस्पताल ले जाकर इलाज पानी करते हैं। गांव में सर्दी बुखार आने पर भी आप दवाई उपलब्ध कराते हैं। आप सब बहुत मेहनत करते हैं जो प्रशंसनीय है आप लोग किसी भी कार्य को करने तत्पर रहते हैं आप सबको बहुत-बहुत बधाई शुभकामना।
इस अवसर पर मितानिन उर्मिला साहू, मीना लहरे, गायत्री लहरे, उषा ठाकुर, मंजूलता तिवारी, गीता चौहान, गायत्री, देव कुमारी श्रीवास, सुमित्रा टंडन,हितेश कुमार,भोला बर्मन सहितबड़ी संख्या में मितानिन एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहे।


