सारंगढ़-बिलाईगढ़

बस में प्रसव, जच्चा-बच्चा सुरक्षित
11-Sep-2023 9:02 PM
 बस में प्रसव, जच्चा-बच्चा सुरक्षित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 11 सितंबर। गर्भवती महिला ने बस में दिया बच्चे को जन्म। सूचना के बाद सेवा भारती की टीम एवं समाजसेवी सतीश यादव द्वारा 108 पर खबर कर सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां बच्चे व महिला का इलाज करवाया गया और सहकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

विगत रात्रि 12 बजे सिल्कि बस में सफर कर रहे एक मजदूर परिवार जिनका निवास कासाबेल हैं, में गर्भवती महिला को बस में प्रसव पीड़ा के दौरान बस में शिशु का जन्म हुआ। कंडक्टर के सूचना के बाद सेवा भारती की टीम एवं समाजसेवी सतीश यादव के द्वारा 108 पर खबर कर सरकारी अस्पताल के कर्मचारी एवं बस के ड्राइवर कंडक्टर के सहयोग से महिला का प्रसव बस में ही कराया एवं उसे सुरक्षित सहकारी अस्पताल में पहुंचाया गया। बच्चे एवं महिला का इलाज करवाया गया और सहकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया मोर बच्चा दोनों अभी सुरक्षित हैं। महिला एवं बच्चों के लिए दवा की व्यवस्था समाजसेवी सतीश सेवा द्वारा की गई।

 सेवा भारती की टीम समाज के हर ऐसे सामाजिक कार्यों को करती है जिनमें लोगों के स्वास्थ्य एवं जनहित कार्यों एवं गौ सेवा एवं समाज हित में कार्य  करता है।


अन्य पोस्ट