सारंगढ़-बिलाईगढ़
गाड़ी छोड़ भागे तस्कर, 110 किलो गांजा जब्त
10-Sep-2023 9:46 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सारंगढ़, 10 सितंबर। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला थाना अंतर्गत बिना नंबर की कार से बरमकेला पुलिस ने 110 किलोग्राम गांजा बरामद करने में सफलता प्राप्त किया है। जब्त गांजा की कीमत 11 लाख रूपये से अधिक है।
पुलिस चेंकिंग को देखकर गांजा तस्कर कार को जंगल मे छोडक़र फरार हो गये। बरमकेला पुलिस ने अज्ञात आरोपियो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 20( क्र) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
थाना प्रभारी विजय गोपाल बरमकेला के सुभाष चौक के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। उसी समय ओडिशा लेन्ध्रा मार्ग से बिना नंबर एक ग्रे रंग की कार तेज रफ्तार से आ रही थी, जो पुलिस को देखकर रोकवाने से भी नहीं रूकी और तेज गति से बरमकेला से सारंगढ़ की ओर भागने लगी। पीछा करने पर बरमकेला के रोड से लगे जंगल अंदर कार छोडक़र चालक भाग गया । जिसे काफी खोजबीन करने से भी नहीं मिला।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


