सारंगढ़-बिलाईगढ़

खनिज विभाग ने की 7 गाडिय़ों पर कार्रवाई
05-Sep-2023 8:05 PM
खनिज विभाग ने की 7 गाडिय़ों पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 5 सितंबर। बिलाईगढ़ जिले में पहली बार खनिज अधिकारी भारद्वाज ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। उन्होंने पहली ही बार में सात गाडिय़ों पर कार्रवाई किया है, जिसमें छ: ट्रैक्टर और एक हाइवा जो अवैध रूप से गिट्टी का परिवहन कर रहा था, जिसको खनिज अधिकारी ने जब्त किया है।

ज्ञात हो कि सारंगढ़-बिलाईगढ़ कलेक्टर द्वारा खनिज अधिकारी को निर्देशित किया गया था कि जो भी गाडिय़ाँ अवैध रूप से परिवहन हो  रही है उन पर नियंत्रण कार्रवाई की जाए । तभी आज सुबह से ही खनिज अधिकारी भारद्वाज ने अपने दल-बल के साथ बिलाईगढ़ क्षेत्र के निरीक्षण के लिए निकल पड़े ।  बिलाईगढ़ क्षेत्र में आने वाला थाना बिलाईगढ़, भटगांव और सरसींवा व सारंगढ़ क्षेत्र के सभी थानों में अलग-अलग कार्रवाई की गई है और गाडिय़ों को खड़ा करा दिया गया है। इसमें दो गाडिय़ों में अवैध रूप से लाइमस्टोन की परिवहन किया जा रहा था और पांच ट्रैक्टरों में अवैध रूप से रेत की परिवहन किया जा रहा था, जिसको जब्त किया गया है।

खनिज अधिकारी हीरादास भारद्वाज ने कहा कि सारंगढ़-बिलाईगढ़ नवीन जिला निर्माण हुआ है । वैसे तो मैं रायगढ़ खनिज विभाग में पहले अपना कर्तव्य निभा चुका हूं तो सारंगढ़-बिलाईगढ़ खनिज विभाग को समझने में देरी नहीं लगेगी, इसीलिए जैसे ही सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का प्रभार मिला है और हमारा ऑफिस बनकर तैयार हुआ तब आज के पहला दिन ही निरीक्षण दौरे में रहे हैं और हमने 7 गाडिय़ों पर कार्रवाई की है व आगे हमारी कार्रवाई जारी रहेगी।

 

 

 

 


अन्य पोस्ट