सारंगढ़-बिलाईगढ़

संत शिरोमणि रामगोपाल दास का सारंगढ़ आगमन
04-Sep-2023 7:43 PM
संत शिरोमणि रामगोपाल दास का सारंगढ़ आगमन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 4 सितंबर।
सारंगढ़ में सनातन संस्कृति एवं हिन्दू धर्म के अविरल बहती गंगा में एक विशेष योगदान धर्मपरायण महिला कामिनी उपेन्द्र तिवारी का हो रहा है। अपने निवास छोटे मठ के पास स्थित नवनिर्मित श्रीराम कुंज में अपने पिता बैकुंठवासी श्रीरामजी लाल मिश्रा की स्मृति में सत्संग भवन (हाल) का निर्माण कराया गया है। जिसका लोकार्पण देवरघटा के संत श्री श्री 1008 श्री रामगोपाल दास जी महाराज के करकमलों से संपन्न हुआ। 

ज्ञात हो कि पिछले 59 वर्षो से श्रीराम कुंज में श्रीराम जी मिश्र एवं राधे राधे कीर्तन मंडली द्वारा नित्यप्रति भजन संकीर्तन श्रीकृष्णजन्माष्टमी, शरद पूर्णिमा, होली महोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। जहां भक्तों की बहुत भीड़ होती है। इस बात को ध्यान में रखकर कामिनी उपेन्द्र तिवारी द्वारा एक नया हाल बनाया गया है, जिसमें अब बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण बैठकर भजन संकीर्तन कर सकतें है। राधे राधे कीर्तन मंडली द्वारा आगामी जन्माष्टमी पर्व पर भक्तजनों से अधिक से अधिक संख्या में श्रीराम कुंज पहुंच कर जन्माष्टमी पर्व मनाने हेतु निवेदन किया गया है।


अन्य पोस्ट