सारंगढ़-बिलाईगढ़

सैनिक रक्षा सूत्र अभियान, जवानों की कलाई पर बहनों ने बांधी राखी
29-Aug-2023 6:48 PM
सैनिक रक्षा सूत्र अभियान, जवानों की कलाई पर बहनों ने बांधी राखी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 29 अगस्त। प्रदेश अध्यक्ष सरोज सुनालिया के नेतृत्व में सेंट्रल इंडस्ट्री सिक्योरिटी फोर्स यूनिट केएसटीपीपी कोरबा के जवानों के कलाई में बहनों द्वारा बनाई गई राखियां बांधी गई।

सर्वप्रथम डिप्टी कमांडेड ऑफिसर कुमार पुरुषोत्तम, असिस्टेंट कमांडेंट फायर एपी सिंह एवं मुख्य अतिथि अशोक मोदी को शाल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया। इंस्पेक्टर विमलेश ठाकुर, इंस्पेक्टर उषा रानी, इंस्पेक्टर एसके मिश्रा, इंस्पेक्टर राजपाल को दुपट्टा,ओढ़ाकर पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी जवानों को राखी बांधकर मिठाई के बॉक्स दिए गए।

कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष के साथ प्रांतीय सचिव प्रेमा अग्रवाल, प्रांतीय कोषाध्यक्ष प्रीति मोदी, प्रांतीय सह. कोषाध्यक्ष मंजू अग्रवाल, प्रांतीय सदस्य विस्तार प्रमुख शकुंतला अग्रवाल के साथ कोरबा शाखा अध्यक्ष मनीष गोयल, मुक्ता अग्रवाल, बाकीमोंगरा अध्यक्ष रेखा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राखी अग्रवाल, जमनीपाली शाखा अध्यक्ष सत्यभामा अग्रवाल, सचिव संगीता पालीवाल उपस्थिति रही।

रक्षाबंधन के संगीतमय वातावरण में हमारे सभी बहनों द्वारा जवान भाइयों को राखी बांधी गई। भाइयों द्वारा बहनों को राशि भी दी गई। उस वातावरण में सभी बहनें भाव विभोर हो गई। सीएसआईएफ के ऑफिसर द्वारा बहुत ही सुंदर से हमारी बहनों का आतिथ्य किया गया। उन्होंने उपस्थित सभी बहनों को पुष्प कुछ देकर स्वागत किया। सभी को अप्रिशिएसन लेटर दिया गया, जलपान करवाया गया। मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह सीएसआईएफ जवानों के द्वारा दिया गया।


अन्य पोस्ट