सारंगढ़-बिलाईगढ़

स्वास्थ्य फेडरेशन की बेमुद्दत हड़ताल जारी, निकाली रैली
27-Aug-2023 7:07 PM
स्वास्थ्य फेडरेशन की बेमुद्दत हड़ताल जारी, निकाली रैली

5 सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर सीएम के सौंपा ज्ञापन

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सरसींवा, 27 अगस्त। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य फेडरेशन के बैनर तले स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कैडर के अधिकारी कर्मचारी अपने मांग को लेकर आंदोलन पर है जिसमें फेडरेशन में मुख्यत: छत्तीसगढ़ सीआइडीए,  जेयूडीए, स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी एवं नर्सिंग संवर्ग के अधिकारी कर्मचारी शामिल है। फेडरेशन के मुख्य माँगों में वेतन विसंगति सहित 5 सूत्रीय मांग हेतु संघ अनिश्चित कालीन आंदोलन पर लामबद्ध है।

मुड़पार,सरसीवां, गाताडीह,सोहागपुर, पेंड्रावन इत्यादि सेक्टर के फेडरेशन के कर्मचारी सदस्यों ने जिलास्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल के तीसरे दिन दिन रैली निकालकर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें स्वास्थ्य फेडरेशन के जिला संयोजक भोजराम नायक, सीआईडीए के जिलाध्यक्ष डॉ एस खूंटे, एसएस के एस संघ के महिला अध्यक्ष एच दुबे ,राजेश प्रधान, ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रकला जायसवाल, लहाराम रत्नाकर अभिषेक पटेल, हेतराम कर्ष जिला सलाहकार, शर्मिला देवी जिला कार्यकारणी,पदमा साहू,नागेश्वरी साहू,इंका साहू (महिला प्रकोष्ठ संयोजक), भगवत सिंह जांगड़े,गेंदलाल खटकर, पद्मावती खटकर सहित स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ, नर्सिंग आफिसर एसोसिएशन , परिचारिका कर्मचारी कल्याण संघ, नर्सेज एसोसिएशन के सदस्य सहित भारी संख्या में अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए।

 


अन्य पोस्ट