सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भठगांव/सारंगढ़, 27 अगस्त। नगर भटगांव के सभी वर्ग के खिलाड़ी नगरी स्तर की जीत कर नगरीय क्लस्टर खेलने सारंगढ़ पहुंचे जहां भटगांव के खिलाडिय़ों ने अपना परचम लहराया। 3 दिवसीय आयोजन सारंगढ़ जिला में रखा गया था। जहां नगर भटगांव के 18 से 40 वर्ग के खिलाडिय़ों में फुगड़ी में प्रथम स्थान बनाया, वहीं कबड्डी में भी प्रथम रहे। साथ ही रस्साकस्सी में भी प्रथम स्थान पर रहे।
सारंगढ़ जिला के सरिया, बरमकेला, भटगांव, बिलाईगढ़ व सारंगढ़ नगर पालिका के खिलाडिय़ों के बीच मैच खेला गया। नगर से ही 40 से ऊपर वर्ग में भी, भरत चन्द्रा के टीम ने खोखो में दूसरा स्थान बनाया, वहीं कबड्डी में प्रथम गिल्ली डंडा में द्वितीय, बिल्लस में प्रथम, सांखली में प्रथम, गेड़ी दौड़ में प्रथम, बांटी में प्रथम, लंगड़ी दौड़ में प्रथम भौरा में प्रथम स्थान पर रह कर सभी आयोजित 16 प्रकार के खेलों में नगर भटगांव के खिलाडिय़ों ने नगर का गौरव बढ़ाया है। वहीं खिलाडिय़ों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया कि हमें हमारे भूले हुए संस्कृति को फिर से तरोताजा कर नया मौका सभी वर्ग को खेलने की आजादी दिया है।


