सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 21 अगस्त। जिले के नागरिकों के स्व-प्रेरणा से मतदाता जागरूकता अभियान के कार्यक्रम में सहभागिता करने से भारत निर्वाचन आयोग का मतदान का उद्देश्य पूरा होते नजर आ रहा है।
बरमकेला विकास खंड में मतदान के लिए हस्ताक्षर अभियान में युवा- बुजुर्गों का हस्ताक्षर करने की होड़ उनकी उत्सुकता और खुशियों को उजागर करती है। ग्रामीण , शहरी मतदाता द्वारा अपने गली, मोहल्लों, मतदान केन्द्रों में स्वमेव पहुंच कर और कहीं बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) के आव्हान पर मतदान केन्द्रों में पहुंचकर सामूहिक मतदाता शपथ लिया गया।
कलेक्टर डॉ. सिद्दकी ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अधिकारियों-कर्मचारियों, पत्रकारगणों और सारबिला अकादमी सारंगढ़ के नये मतदाताओं के साथ मतदाता शपथ ली। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. सिद्दकी ने शपथ पत्र का वाचन करते हुए सभी को सामने अपने हाथों को कर शपथ दिलाई की कि - मैं फलानां निवासी सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 17 जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ छत्तीसगढ़ लोकतंत्र में अपनी पूरी आस्था रखते हुए यह शपथ लेता हूं कि - मैं अपने देश के लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना विधान सभा निर्वाचन 2023 में अपने मताधिकार का प्रयोग करूंगा।


