सारंगढ़-बिलाईगढ़

एसडीएम व तहसील कार्यालय के लिए राशि मंजूर, जताया आभार
28-Jul-2023 7:58 PM
एसडीएम व तहसील कार्यालय के लिए राशि मंजूर, जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 28 जुलाई। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला बनने के बाद सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य जारी है। विधायक के लगातार प्रयास से सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला मुख्यालय में लगातार विकास कार्य स्वीकृत हो रहे हैं। कन्या महाविद्यालय 100 बिस्तर जिला चिकित्सालय से लेकर गौरव पथ निर्माण एवं नगर पालिका परिषद व विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न निर्माण कार्य से जारी है।

 इसी कड़ी में प्रशासनिक दृष्टि कोण से जर्जर हो चुके अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय सारंगढ़ एवं तहसील भवन  के नवीन भवन निर्माण के लिए 3 करोड़ 83 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति सारंगढ़ जिला मुख्यालय को प्राप्त हुई है, जिससे सारंगढ़ अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय राजस्व एवं तहसील कार्यालय भवन नए स्वरूप में निर्मित होगी जिससे जिलेवासियों को सुविधा प्राप्त होगी।

सौगात को लेकर श्रीमती जांगड़े ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल व राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का हृदय से आभार प्रकट करते हुए कहा कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला बनने के बाद सारंगढ़ जिला मुख्यालय में सर्व सुविधा युक्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय एवं  तहसील भवन निर्माण की मांग लगातार की जा रही थी जो आज पूरी हुई नए भवन बनने से क्षेत्र के आमजन को सभी प्रकार की सुविधा प्राप्त होगी जो खुशी की बात है, इसी तरह लगातार जिला मुख्यालय में विकास कार्य जारी रहेंगे।


अन्य पोस्ट